
नीम एक ऐसा पेड़ है जो 537 कीड़ो को नियंत्रित कर सकता है परन्तु हमारे देश में इसकी कोई कद्र नहीं है, हमारे वैज्ञानिक इस पर बात नहीं करते।| अगर आप धुप में नीम के पेड़ के निचे बैठे तोह १० डिग्री तापमान का फर्क होता है जो बहुत है एक तरह से नीम प्राकृतिक एयर कोंडीसोनर है। नीम २५० साल तक जिन्दा रहता है और ये एक ऐसा पेड़ है जो नुकसान दायक कीड़े की क्षमता कम कर देती है और अच्छे कीड़ो को बढावा देती है जो अद्भुत है। अगर GDP में नीम का फ़ायदा जोड़ा जाये तो हर साल 25000 डॉलर का फ़ायदा होता है एक नीम के पेड़ से।